भागलपुर, सितम्बर 2 -- खरीक थाना के कठेला गांव के समीप स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास कठेला निवासी एक व्यक्ति के निजी रैयती जमीन को हड़पने के इरादे से रविवार की देर रात बड़ी संख्या में दबंग पूरे परिवार के साथ पहुंचे एवं देर रात से ही उक्त जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी बनाना शुरू कर दिया। सोमवार की सुबह जब गांव के लोग मार्निंग वॉक के लिए निकले तो मामले की जानकारी जमीन मालिक को दी। जिसके बाद जमीन मालिक ने पूरे घटना की जानकारी खरीक पुलिस एवं सीओ को दी। इसके बाद खरीक सीओ प्रवीण वत्स, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर महेश कुमार, खरीक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार, जेएसआई विक्रम कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे। जमीन पर कब्जा जमा रहे दबंगों से सीओ ने जमीन से संबंधित कागजात की मांग की तो दबंगों ने बताया कि यह सीलिंग की जमीन है और हमलोगों ...