मेरठ, जनवरी 2 -- सरधना। तहसील क्षेत्र के जेवरी गांव में निजी रास्ते पर छज्जा निकालने को लेकर दो पक्षों में तनाव है। एक पक्ष छज्जा डाल रहा है, जबकि दूसरा पक्ष उसके विरोध में है। एक पक्ष के लोग गुरुवार को तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एक पक्ष के गोवर्धन, सतपाल, ईश्वर ने एसडीएम से शिकायत करते हुए बताया कि गांव में उनकी निजी गली है। मगर कुछ लोग उनकी गली की ओर छज्जा डाल रहे हैं। इतना ही नहीं खिड़की लगाना चाहते हैं। विरोध करने के बाद भी आरोपी बाज नहीं आ रहे हैं। वर्षों पहले भी आरोपियों ने जबरन छज्जा डालने की कोशिश की थी, लेकिन तब लिखित में तय हो गया था कि भविष्य में वह इस तरह का कोई कार्य नहीं करेंगे। अब फिर से आरोपी छज्जा डालने की कोशिश कर रहे हैं। मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी...