गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद। सहालग के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को होटल और बैंक्वेट हॉल संचालकों के साथ बैठक की। इस दौरान अधिकारियों ने बैंक्वेट हॉल संचालकों को आयोजन की पूर्व सूचना देने तथा ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए निजी मार्शल तैनात करने सहित अन्य दिशा-निर्देश दिए। एडिशनल सीपी यातायात आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित परमजीत हॉल में शहर के होटल और बैंक्वेट हॉल संचालकों के साथ बैठक की गई। बैठक में विवाह समारोहों और बड़े आयोजनों के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संचालकों से सहयोग मांगा और स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए। एडिशनल सीपी ने कहा कि विवाह सीजन में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था रोकना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए आयो...