सीतापुर, दिसम्बर 2 -- सीतापुर, संवाददाता। मछरेहटा में सरकारी जमीन पर कब्जा कर निजी महाविद्यालय की बाउंड्री बनवा दी। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत पर हुई जांच में शिकायत सही मिली। लेखपाल की तहरीर पर महाविद्यालय के संचालक के खिलाफ मछरेहटा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मिश्रिख के फत्तेपुर निवासी लेखपाल आशीष के मुताबिक बडैला मजरा गढ़ी निवासी यशविजय राज ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी कि मछरेहटा में सरकारी जमीन पर अयोध्या सिंह मेमोरियल महाविद्यालय की बाउंड्री बनाकर कब्जा कर लिया गया है। एसडीएम मिश्रिख ने लेखपाल और कानूनगो को जांच सौंपी। जांच में महाविद्यालय द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे की पुष्टि हुई। थाना प्रभारी के मुताबिक लखनऊ के पल्टन छावनी निवासी महाविद्यालय के संचालक हर्षराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन...