अल्मोड़ा, जून 18 -- सल्ट, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों ने ग्रामीणों की निजी भूमि पर जबरन जेसीबी चलाकर सड़क काट दी। जमीन के कई हरे पेड़ धराशाही कर दिए। साथ ही खनन सामग्री भी निकाल ली। ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक जगदीश प्रसाद और दिनेश चंद्र ध्यानी निवासी जलख, मैणाकोट सल्ट की ओर से तहरीर मिली है। आरोप है कि दिनेश सिह नेगी निवासी जखल तोक पटल्यूगैर सहित अन्य ने ग्रामीणों की भूमि पर बिना इजाजत जेसीबी चला दी। निजी सड़क के लिए कई पेड़ धराशाही कर दिए। जेसीबी चालक ने निकले खनिज को अपने घर में एकत्र कर लिया। इससे ग्रामीण परेशान हैं। कहना है कि ग्रामीणों की सहमति के बिना आरोपी दिनेश सिंह नेगी ने 26 अप्रैल को सड़क कटिंग कार्य का शुभारंभ कर दिया। उसी दौरान एसडीएम और पुलिस को...