गाजीपुर, नवम्बर 20 -- जमानियां। बरूईन नहर पुलिया के पास एनएच-24 किनारे स्थित निजी भूमि से कब्जा हटाए जाने के बाद गुरुवार को सैकड़ों बनवासी तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। बुधवार दोपहर कोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, स्टेशन चौकी इंचार्ज अश्वनी प्रताप सिंह सहित कई थानों की पुलिस बल मौके पर पहुंची। लगभग 30 वर्षों से बसे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आदेश के आधार पर कब्जा बलपूर्वक हटाया गया। सदर अमीन दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मामला गोरखनाथ सिंह से संबंधित है, जिसमें 30 मई 1998 को वादी के पक्ष में फैसला हुआ था। इसके बाद 2017 में इजरा किया गया। कोर्ट से 19 अक्तूबर को कब्जा दिलाने का आदेश जारी होने पर भूमि की नापी कराई गई और पुलिस व राजस्व टीम की मौजूदगी में कब्जा हट...