सीतामढ़ी, जून 24 -- सीतामढ़ी। लोहासी पंचायत के शिवनगर निवासी डॉ. लोकेश शरण ने एसडीओ बेलसंड वंदना सिंहा को आवेदन देकर न्याया की गुहार लगाई है। आरोप है कि लोहासी पंचायत के मुखिया पति जगन्नाथ प्रसाद कुशवाहा एवं सरपंच पति राजेश यादव ने दबंगई दिखाते हुए उसके जमीन में जबरण सड़क बन दिया है।एसडीओ वंदना सिन्हा ने जांच का आदेश दिया है। बताते चले कि डॉ. लोकेश शरण छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण के पिता है। पंचायत में मुखिया पति ने सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से निर्जन स्थान पर कचरा प्रबंधन के भवन निर्माण की स्वीकृति कराकर भवन का निर्माण भी करा लिया। जबकि उस स्थान पर आवागमन के लिए कोई रास्ता नहीं था। भवन निर्माण के बाद इन दोनों ने सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों से जमीन दान करने के लिए दबाब बनाया। दान दिए 4.25 डिसिमल से अधिक जमीन को वापस कराने का ...