मऊ, जून 27 -- घोसी। तहसील अंतर्गत पिढ़वल क्षेत्र के लाखीपुर ग्रामसभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रही पानी की टंकी की जमीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त पानी की टंकी का निर्माण कार्य बिना सीमांकन के निजी जमीन पर कराया जा रहा है। निर्माण स्थल पर पहुंचकर गांव के लोगों ने आपत्ति जताते हुए कार्य को रुकवा दिया। तहसील अंतर्गत लाखीपुर में बुधवार को जैसे ही पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ उसी समय गांव निवासी अनुराग यादव, रमाकांत यादव, राजेश राजभर, मृत्युंजय राजभर और दिवाकर राजभर ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। आरोप लगाया कि पानी टंकी का निर्माण बिना भूमि की पैमाइश कराया जा रहा है। जिसमें उनकी निजी भूमि भी शामिल है। विरोध के बाद मौके पर डायल 112 पुलिस को भी बुलाया गया, जिसके बाद निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिया गया है...