हरिद्वार, अगस्त 16 -- हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में निजी भूखंड में खड़े 30 सागौन के पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है। वन विभाग की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने दो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वन आरक्षी मुर्सलीन और उनकी टीम शुक्रवार को झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल होने खानपुर रेंज कार्यालय गए थे। लौटने पर औरंगाबाद बीट में उन्होंने 30 सागौन के कटे हुए पेड़ों की खूंटें देखीं। पुलिस ने बताया कि पेड़ बिना अनुमति के काटे गए और मामले में पेड़ मालिक मुकेश चौधरी और सहयोगी धर्मवीर निवासी ऐतमपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...