रांची, जून 8 -- रांची। प्रमुख संवाददाता सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड में इंद्रपुरी रोड नंबर तीन में रहने वाली शांति देवी ने एक निजी बैंक पर 60 लाख रुपये का निवेश कराकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता की लिखित शिकायत पर सुखदेवनगर थाना में मामला दर्ज हुआ है। बताया गया है कि शभू काम्पलेक्स में संचालित एक्सिस बैंक मुख्य शाखा में वर्ष 2021 से 2024 तक अनाधिकृत रूप से लेनदेन किया गया। इसमें बैंककर्मी और सहायक प्रबंधक कुमार गौरव द्वारा किया गया। आरोप है कि इसमें सहायक उपाध्यक्ष आलोक पांडेय, शाखा प्रमुख, संतोष नायर, अनु सिंह, ऑपरेशनल प्रमुख व अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। सूचक ने बताया है कि उनके बचत खाता से जीवन बीमा व पेंशन के मद का 60 लाख रुपया निवेश कराया गया। इसके बाद फर्जी दस्तावेज देकर गुमराह किया गया। आरोप है कि बै...