लखनऊ, अप्रैल 29 -- जियामऊ में किराए पर रहने वाले निजी बैंक के डिप्टी ब्रांच मैनेजर धीरेंद्र औढ़ियाल (38) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घर के दरवाजे पर बेहोश होकर गिरे मैनेजर को लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की जांच पुलिस कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें हॉर्ट अटैक आया था। जियामऊ में अकेले किराए रहने वाले धीरेंद्र औढ़ियाल (38) विकास नगर स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात थे। वह पांच दिन की यात्रा पर केरल गए थे। केरल से रविवार शाम को लौटे थे। जैसे ही वह घर के दरवाजे के पास पहुंचे तो अचानक गिर गए। आसपास रहने वाले लोगों ने उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रिश्तेदार संजय ने ब...