फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- पलवल,संवाददाता। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एक कलेक्शन ऑफिसर पर महिला ग्राहक के पति ने जानलेवा हमला कर दिया। यही नहीं उसने मारपीट के दौरान नकदी भी लूट ली। मुंडकटी पुलिस के अनुसार, हुडीथल गांव निवासी विनोद कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि वह उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में बतौर सीओ के पद पर तैनात है। उसके पास दोपहर बाद तीन बजे मितरोल गांव निवासी प्रियंका का फोन आया और उसे ईएमआई लेने के लिए गांव में बुलाया। वह अपने साथी सीओ ईएमआई लेने के लिए मितरोल गांव पहुंचे। दोनों जब महिला के घर के निकट पहुंचे तो महिला का पति सामने से डंडे को लेकर आता दिखाई दिया। जैसे ही वह उनके पास पहुंचा तो आरोपी ने बैंककर्मी के सिर पर डंडे से वार किया और गाली-गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने उसकी जेब में रखे 84 सौ रुपये भी लूट लिए। आसपास...