मोतिहारी, फरवरी 13 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया गांव के समीप 5 फरवरी को हथियार का भय दिखाकर निजी फाइनेंस बैंक के कर्मी से हुई लूट मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को डिटेन किया है। पकड़े गए संदिग्धों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। हालंाकि पुलिस फिलहाल पकड़े गए संदिग्धों के संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। बताया जाता है कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक मोतिहारी शाखा के सीआरओ सुगौली थाना क्षेत्र के माली गांव निवासी धनंजय कुमार से बदमाशों ने हथियार के बल पर 1,35,550 रुपए सहित अन्य सामान लूट लिया था। इसके बाद से पुलिस लगातार मामले के उद्भेदन के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई थी। घटना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटनास्थ...