नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तम नगर में बुधवार तड़के एक निजी बैंक के एटीएम में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन एटीएम के अंदर रखी कुर्सी और पंखा जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग के मुताबिक, घटना तड़के 4:12 बजे पिलर संख्या 672 के पास स्थित एटीएम में हुई। बैंक परिसर से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। फिलहाल पुलिस आग के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय एटीएम के अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ...