हापुड़, सितम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन के सेंट्रल ऑफिस आगरा के प्रपत्र अनुसार एवं ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर निजी बैंकों के राष्ट्रीयकरण के लिए विभिन्न चरणों में आंदोलन करने का निर्णय किया गया है। यह आंदोलन 1 सितंबर से शुरू हो चुका है। उक्त जानकारी देते हुए यूपीबीईयू के चेयरमैन आरके माहेश्वरी ने बताया कि आगामी 10 दिसंबर 2025 को संसद भवन के सामने विशाल धरने का निर्णय हुआ है। तत्पश्चात जनवरी 2026 में हड़ताल करने का आह्वान किया है। प्रमुख मांगों में सभी निजीकरण बैंकों का राष्ट्रीयकरण करना, सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में पर्याप्त अधीनस्थ कर्मचारी एवं लिपिक वर्ग की भर्ती करना, सभी सीटूसी कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी में परिवर्तित करना आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...