पूर्णिया, फरवरी 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में एक निजी बीमा कंपनी (स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस बीमा कंपनी) के कर्मी की सुबह सड़क हादसे में मौत हो गयी है। घने कोहरे में सड़क किनारे खड़े हाइवा से बाइक के टकराने के कारण यह हादसा हुआ। हेलमेट पहनने के बावजूद कर्मी की जान नहीं बच पाई। घटना सदर थाना के जीरोमाइल के समीप सुबह करीब सात बजे घटी। मृतक की पहचान अररिया जिले के नरपतगंज थाना के फुलकाहा नबावगंज निवासी 30 वर्षीय अंकित कुमार राज के रूप में हुयी है। वह सुपौल के छातापुर में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि बीमा कर्मी भागलपुर में आयोजित कंपनी की बैठक में हिस्सा लेने सुबह घर से बाइक पर निकला था। कोहरा इतना घना था कि ठीक से रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था। इसी में गच्चा खाकर उसकी बाइक जीरोमाइल के समीप सड़क किनारे खड़ी हाइव...