मुरादाबाद, फरवरी 23 -- मझोला थाना क्षेत्र में निजी बीमा कंपनी के कर्मचारी को कार में अगवा कर लिया। आरोप है कि तीन दिन पूर्व एक पार्टी के दौरान हुई कहासुनी के विवाद में उसी के ऑफिस के एक कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे कार से अगवा कर पीटा। बाद में दफ्तर के बाहर छोड़कर भाग गए। पीड़ित कर्मचारी के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। कटघर थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना निवासी योगेश कुमार शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा मयंक शर्मा निजी बीमा कंपनी के मानसरोवर स्थित दफ्तर में कार्यरत है। तीन दिन पहले कंपनी की ओर से एक पार्टी हुई थी, जिसमें सभी कर्मचारी और महिला कर्मचारी भी शामिल थे। एक महिला कर्मचारी से नागफनी क्षेत्र में रहने वाला कर्मचारी बातचीत कर रहा था। इस पर मयंक शर्मा ने आपत्ति जताई थी। इसी बा...