मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता निजी बीएड कॉलेज के खिलाफ छात्र ओम प्रकाश ने शुक्रवार से बीआरएबीयू परिसर में सत्याग्रह शुरू किया। छात्र का कहना है कि निजी बीएड कॉलेज में अनियमितता की छात्रों ने शिकायत की थी। इसपर कॉलेज प्रशासन ने झूठा शपथ पत्र देकर शिकायत वापस लेने को कहा। जिन छात्रों ने इससे इनकार किया उन्हें प्रैक्टिकल की परीक्षा में फेल कर दिया गया। यही नहीं, उन्हें परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरने दिया गया। आरोप लगाया कि कॉलेज की ओर से छात्रों से अवैध वसूली की जाती है। छात्र ओम प्रकाश ने मांग की कि विश्वविद्यालय की ओर से बीएड कॉलेज की जांच के लिए गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट को जारी किया जाए, उसके तीन वर्षों के निष्कासित को रद्द किया जाए और उससे सातवें सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरवारा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...