मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में एक निजी बीएड कॉलेज के भ्रष्टाचार के खिलाफ चार वर्षीय बीएड के कई छात्र शुक्रवार से भूख हड़ताल करेंगे। छात्रों ने कहा कि निजी बीएड कॉलेज के द्वारा छात्रों से अवैध वसूली की जाती रही है। इससे छात्र मानसिक रूप से परेशान हैं। पिछले वर्ष से ही छात्र विश्वविद्यालय में शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा उन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष 13 फरवरी को एक जांच कमेटी बनाई थी। लेकिन अभी तक जांच कमेटी की रिपोर्ट विश्वविद्यालय द्वारा नहीं दी गई है। पिछले वर्ष अगस्त में छात्रों ने भूख हड़ताल भी की थी, लेकिन 15 दिनों में जांच कमेटी की रिपोर्ट देने का आश्वासन देकर विश्वविद्यालय पदाधिकारियों ने भूख हड़ताल समाप्त करवा दी थी। छात्र नेता ओमप्र...