गंगापार, मई 14 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली बनाने के दौरान पोल पर करंट आने से हुई प्राइवेट विद्युतकर्मी अशोक कुमार गौड़ की मौत के मामले में आरोपी जेई और लाइनमैन ने भी पुलिस को तहरीर दी है। मंगलवार को हाटा विद्युत उपकेंद्र के डुहिया दसवार गांव में बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली बनाते समय अचानक करंट आने से हुई प्राइवेट विद्युतकर्मी 50 वर्षीय अशोक कुमार गौड़ की मौत के मामले में अशोक कुमार के बेटे रोशन लाल गौड़ के तहरीर पर घटना में लापरवाही से हुई अशोक कुमार की मौत के मामले में हाटा उपकेंद्र के जेई साधूराम और लाइनमैन राजेश कुमार शुक्ल के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। बुधवार को आरोपी जेई साधूराम ने भी पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में जेई ने यह भी लिखा कि अशोक कुमार का बिजली विभाग से कोई संबंध नहीं है। वह अपने घर से पा...