भागलपुर, फरवरी 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस कई चरणों में काम कर रही है। इसको लेकर शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है। अब 24 फरवरी को निजी बस स्टैंड डिक्सन मोड़ से सभी बसें सुबह 7:00 बजे तक ही चलेंगी। इसके बाद बसों का परिचालन शाम 7:00 बजे के बाद किया जाएगा। सभी निजी बस वाहन संचालकों द्वारा सहमति दे दी गई है। दूसरी ओर तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड से भी सुबह 8:00 बजे के बाद बसों का परिचालन बंद हो जाएगा। जो फिर शाम 5:00 बजे के बाद शुरू किया जाएगा। बस बंद रहने के कारण पूर्णिया, बेगूसराय, कटिहार से आने वाले यात्रियों को दिक्कत होगी। इसके लिए शहर आने वाले यात्री एक दिन पूर्व ही भागलपुर आ जाएं या अपनी यात्रा में परिवर्तन करें। 24 फरवरी को प्रयागराज क...