फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। निजी बस में यात्रियों और बस स्टाफ के बीच जमकर विवाद हो गया । इस दौरान बस स्टाफ में शामिल कुछ लोगों ने यात्रियों से धक्का मुक्की कर मारपीट कर दी । इस पर हंगामा खड़ा हो गया। देर रात कादरीगेट थाने में मामला पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। जनपद शाहजहंापुर के अल्लागंज से एक निजी बस जयपुर के लिए रवाना हुयी थी। आईटीआई चौराहे पर जैसे ही बस पहुंची तो यात्रियों को यहां उतार दिया गया और उनकी जगह दूसरी सवारियों को बैठाने का प्रयास किया। इसी को लेकर यात्रियों के बीच विवाद हो गया । यहां पर बस स्टाप के लोगों ने यात्रियों से अभद्रता कर दी। कुछ यात्रियों का आरोप है कि बस कर्मचारियों ने यात्रियों के साथ मारपीट की। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस के सामने भी यात्रियों ने मारपीट के आरो...