आजमगढ़, मई 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के उकरौड़ा के पास शुक्रवार की शाम गोरखपुर से आजमगढ़ आ रही निजी बस बिजली के पोल से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस में सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि हादसे में 10 यात्री घायल हो गए। घायलों का मंडलीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। गोरखपुर से यात्रियों को लेकर एक निजी मिनी बस शुक्रवार की शाम को आजमगढ़ आ रही थी। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। नगर कोतवाली क्षेत्र के उकरौड़ा के पास पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल पहंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने 50 वर्षीया शशिकला पत्नी महेंद्र चौहान निवासी हाफिजपुर थ...