बदायूं, दिसम्बर 3 -- कुंवरगांव। आंवला मार्ग पर मंगलवार को गंज तिराहे के समीप तेज रफ्तार निजी बस ने गन्ना लदे ट्राला में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस का अगला शीशा टूट गया। अचानक हुआ हादसे से बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई। थाना क्षेत्र के गांव गंज तिराहे के पास निजी बस ने ओवरलोड गन्ना लदे ट्राला में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद आंवला-बदायूं मार्ग पर लंबा जाम लग गया। जिससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को साइड से कराया,जिसके बाद धीरे-धीरे आवागमन सुचारु हो सका। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से ओवरलोड ट्रालों पर सख्त कार...