आगरा, दिसम्बर 28 -- शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर बीती 26 दिसंबर को एक हमलावर ने राजस्थान निजी बस के चालक पर पीछे लोहे की रोड से हमला कर घायल कर दिया। चालक बेहोश हो गया। उसकी जेब में रखी 8500 रुपये की नकदी भी आरोपी छीन कर ले गया। जब उसकी चेतना वापस आयी तो भागकर बस पर पहुंचा और बस पर मौजूद सहकर्मी की मदद से उसे कोतवाली ले जाया गया। जहां नामजद एक आरोपी के खिलाफ चालक ने तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजस्थान प्रदेश के जिला अलवर की तहसील कठुमर के गांव हुल्याना निवासी हरेंद्र सिंह बीती 26 दिसंबर को रात 9 बजे गंजडुंडवारा से बस लेकर कासगंज बस स्टैंड आए थे। बस को साइड में खड़ा कर दिया और सवारियां ढूंढने लगे। आरोप है कि तभी सलीम खान निवासी ततारपुर उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। जब गालियों का विरोध किया तो आरोपी ने पीछे से लोह...