मैनपुरी, नवम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के ग्राम विरतिया के निकट पैदल जा रहे अधेड़ को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। अधेड़ की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। विरतिया निवासी रामचंद्र पुत्र श्रीकृष्ण ने तहरीर देकर शिकायत की कि 19 नवंबर की शाम साढ़े छह बजे उनका भाई 48 वर्षीय प्रेमचंद्र खेत पर गया था। घर वापस लौटते समय दुर्जविजय सिंह यादव निवासी बखतपुर लिखी हुई प्राइवेट बस के चालक रजनेश ने टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई प्रेमचंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बसंतपुर तिराहे के निकट टक्कर मारकर बस चालक भाग निकला। थाना प्रभारी अवनीश त्यागी ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्...