हमीरपुर, नवम्बर 6 -- भरुआ सुमेरपुर। दिल्ली से चलकर बांदा, महोबा, मौदहा तक जाने वाली प्राइवेट यात्री बसों में टैक्स चोरी करके बेशकीमती सामान लाकर बाजारों में खपाया जा रहा है। इससे सरकार को प्रतिमाह लाखों रुपए राजस्व का चूना लग रहा है। दिल्ली से बांदा, महोबा, मौदहा के बीच बड़ी संख्या में प्राइवेट यात्री बसें संचालित हो रही हैं। यह बसें यात्रियों के साथ लगेज की आड़ में दिल्ली से खरीदकर लाया जा रहा बेशकीमती सामान टैक्स चोरी ढो रही हैं। गुरुवार को दिल्ली से बांदा जा रही निजी बस से कस्बे की रानी लक्ष्मीबाई तिराहा के पास लाखों रुपए कीमत का सामान उतार कर लोडर में रखा जा रहा था। सामान लेकर आए युवक ने खरीद के बिल भी नहीं दिखा सका और कमरे में कैद होते ही मौके से गायब हो गया। इस संबंध में वाणिज्य कर अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ज्यादातर सामान बिल ...