शाहजहांपुर, दिसम्बर 30 -- प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। डीएम की अनुपस्थिति में ज्ञापन न्यायिक एसडीएम जीत सिंह को दिया गया। ज्ञापन में निजी फिटनेस सेंटरों में हो रही कथित धांधली पर आपत्ति जताई गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि परिवहन मंत्रालय के निर्देशों के तहत हर जिले में तीन-तीन फिटनेस सेंटर खोले जाने की योजना है, जो पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा के लिहाज से जरूरी है। हालांकि अधिकांश जिलों में फिलहाल केवल एक ही फिटनेस सेंटर संचालित है। एकाधिकार की स्थिति में वाहन स्वामियों से अनावश्यक शुल्क की मांग की जा रही है, जिससे भ्रष्टाचार की आशंका बढ़ रही है। कार्यक्रम में जिला महामंत्री नाजिम खान कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता नगर अध्यक्ष सुनील ग...