हापुड़, फरवरी 28 -- निजी फाइनेंस कंपनी में रखने के दौरान लिए गए ब्लैंक चैक और शैक्षिक प्रमाण पत्र न मिलने से सरकारी नौकरी का फार्म भरने से वंचित चल रहे युवक ने पुलिस में गुहार लगाई। गांव खागोई निवासी अंशुल कुमार ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उल्लेख किया है कि मोदीनगर निवासी द्वारा सिंभावली में माइक्रो फाइनेंस कंपनी खोली हुई है। जिसमें उसने करीब पांच माह कार्य किया था। परंतु कामकाज पर रखने के दौरान बतौर गारंटी ली गई हाईस्कूल और इंटर की ओरिजनल मार्कशीट और दो ब्लैंक चैक अभी तक वापस नहीं किए जा रहे हैं, जिसके कारण वह सरकारी नौकरी का फार्म भरने से वंचित चल रहा है। पीडि़त का आरोप है कि काम छोडऩे से पहले वाला एक माह का वेतन भी उसे अभी तक नहीं दिया गया है, जिससे आर्थिक तंगी में उसे उधार लेकर अपनी गुजर बसर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इंस्पेक्...