आजमगढ़, फरवरी 22 -- मुहम्मदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खरगपुर गोसाईं की बाजार पेट्रोलपंप के पास गुरुवार को हुई दुर्घटना में मरा युवक निजी फाइनेंस कंपनी का एरिया मैनेजर था। शुक्रवार को उसकी पहचान हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिहार के गया जनपद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुरही गांव निवासी 32 वर्षीय संतोष कुमार सिंह एक निजी फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर थे। वाराणसी के पिंडरा स्थित कार्यालय में तैनात थे। गुरुवार को वे काम से बाइक लेकर अतरौलिया इलाके में गए थे। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खरगपुर के पास दोपहर में कार ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दो माह पूर्व ही उन्होंने पदभार ग्रहण किया था। पांच भाई और तीन बहनों में वे दूसरे नंबर पर थे,। उनका एक बेटा है। उनकी मौत क...