मुंगेर, जुलाई 1 -- असरगंज। निज संवाददाता असरगंज-तारापुर मुख्य मार्ग में शंभूगंज मोड़ के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्ध युवक को बाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गश्ती पार्टी ने बिना नंबर के हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया। थाने में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवकों ने बताया कि हम लोग निजी फाइनेंसर के लिए किश्ती फेल गाड़ी मालिको से वसूली का काम करते हैं। हालांकि मामले में किसी भी प्रकार का अनुमति आदेश प्राप्त नहीं दिखाया गया है। मोबाइल की गैलरी जांच करने पर कई गाड़ी के फोटो ,इंजन नंबर और चेचिस नंबर पाया गया। इसके उपरांत पुलिस ने बिएनएसएस की धारा 128 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई के लिए गिरफ्तार तीनों संदिग्ध युवक को अनुमंडल दंडाधिकारी भागलपुर भेज दिया गया। संबंध में थाना अध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग घूम...