मोतिहारी, फरवरी 17 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया गांव के समीप 5 फरवरी को हथियार का भय दिखाकर निजी फाइनेंस बैंक के कर्मी से 1.35 लाख रुपए लूट मामले में पुलिस के हाथ 10 दिन बाद भी खाली है। पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मामले की जांच कर रही है। टावर डंप, टावर लोकेशन, सीडीआर सहित सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी बदमाशों को चिंहित करने में पुलिस जुटी है। हालांकि घटना के बाद अबतक बदमाशों को पुलिस चिंहित नहीं कर पाई है। 7 फरवी को एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया था। बताया जाता है कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक मोतिहारी शाखा के सीआरओ सुगौली थाना क्षेत्र के माली गांव निवासी धनंजय कुमार गोविंदापुर सेंटर व चंद्रहिया सेंटर से 1,35,550 रुपए की वसूली कर जमा करने जा रहा था। इस दौरान...