अलीगढ़, फरवरी 24 -- - जिला सतर्कता समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश - अनधिकृत रूप से मरीजों को निजी अस्पताल ले जाने पर होगी प्राथमिकी अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सभी शासकीय चिकित्सकों से निजी प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र लेने के निर्देश दिए। साथ ही, अनधिकृत रूप से मरीजों को निजी अस्पताल ले जाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा। जिलाधिकारी ने सीएमओ और सभी सीएमएस को आदेश दिया कि सरकारी चिकित्सकों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत नियुक्त आउटसोर्स चिकित्सकों से भी ड्यूटी के दौरान निजी चिकित्सा कार्य न करने का शपथ पत्र लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी डॉक्टर द्वारा निजी स्तर पर चिकित्सा कार्य किए...