रामपुर, मार्च 4 -- रामपुर। जिले के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक अब निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे। शासन के निर्देश पर जिले में डीएम की अध्यक्षता में पांच अधिकारियों की समिति का गठन हुआ है। इस सतर्कता समिति में डीएम के अलावा एसपी, सीएमओ, सीएमएस और अभिसूचना इकाई के निरीक्षक शामिल हैं। कोई चिकित्सक निजी प्रैक्टिस करता हुआ पाया जाता है तो सतर्कता समिति की ओर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। डीएम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सतर्कता समिति के उद्देश्यों को प्रभावी बनाने के लिए बैठक हुई। सीएमओ डा. एसपी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकारी चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस पर निर्बंधन नियमावली में दी गई व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिले में सतर्कता समिति का गठन कर लिया गया है। जिले के राजकीय चिकित्सकों को यह निर्देश दिए है...