बस्ती, फरवरी 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। सरकारी चिकित्सकों के निजी प्रैक्टिस मामले में बस्ती जिले से कोई सूचना नहीं दिए जाने पर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने नाराजगी जताई है। उन्होंने सीएमओ को कड़े शब्दों में कहा है कि दो दिनों में अपडेट सूची उपलब्ध कराएं। यदि ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई होगी। शासन स्तर पर सरकारी चिकित्सकों के निजी प्रैक्टिस मामले में चल रही कार्रवाई के क्रम में सीएमओ बस्ती से निजी प्रैक्टिस में लिप्त चिकित्सकों की सूची 20 फरवरी तक मांगी गई थी, लेकिन सूची या फिर कोई सूचना नहीं दिए। वीडियो कांफ्रेसिंग में उन्होंने कहा है कि 23 फरवरी तक हर हाल में सूचना उपलब्ध कराएं, ताकि आगे कार्रवाई भेजी जा सके। वहीं सीएमओ डॉ. आरएस दूबे का कहना है कि सीएचसी-पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों से नोटरी बयान हलफी मांगी गई है। सूचना जल्द शासन क...