बदायूं, फरवरी 20 -- सरकारी डाक्टर होने के बाद भी निजी प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों ने अगर प्राइवेट प्रैक्टिस की तो कार्र‌वाई का शिकंजा कस जायेगा। इसके लिए डीएम ने बैठक कर कार्रवाई के आदेश दिये। जिला पुरुष अस्पताल और महिला अस्पताल के डाक्टरों के अलावा सीएमओ कार्यालय के एक डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम निधि श्रीवास्तव ने सरकारी डाक्टरों के निजी प्रेक्टिस न करने के संबंध में बैठक की गई। डीएम ने कहा कि जिन सरकारी डाक्टरों को नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) मिल रहा है, वह निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं। उन्होंने सीएमओ को जिन सरकारी डाक्टरों को एनपीए मिल रहा है उसकी सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने कहा कि जिला पुरुष अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, राजकीय मेडिकल...