अलीगढ़, जुलाई 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। निजी प्रयोग के लिए नाले का निर्माण कराने के आरोप में खैर चेयरमैन घिर गए हैं। पूर्व विधायक द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए शासन ने जांच बैठा दी है। नगर विकास के अनु सचिव ने डीएम को कार्रवाई को पत्र भेजा है। खैर के सोमना रोड तक नाले का निर्माण कराया जा रहा है। बीते दिनों पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ ने शासन को भेजी शिकायत में आरोप लगाया था कि चेयरमैन संजय शर्मा के कोल्ड स्टोर से निकलने वाले पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, वह निकासी का पानी या तो कोल्ड के बराबर खेतों में चला जाता है या फिर खैर सोमना मार्ग पर भरा रहता है। आरोप है कि कोल्ड स्टोरेज के पानी की निकासी के लिये नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इस संबंध में नगर विकास अनुभाग के अनु सचिव संजय कुमार तिवारी ने इस संबंध में...