कुशीनगर, अप्रैल 22 -- पडरौना। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने सोमवार को बीएसए को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता लेकर निजी विद्यालयों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकें पढ़ाने जाने पर चिंता जाहिर करते हुए बीएसए का ध्यान आकृष्ट कराया। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रियेश गोंड का कहना था कि बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता लेकर निजी विद्यालयों के संचालक निजी प्रकाशकों की पुस्तकें बच्चों को पढ़वा रहे हैं, जिसका अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने अभिभावकों के हित का ध्यान रखते हुए ऐसे विद्यालयों में परिषद की पुस्तकें ही पढ़ाने जाने का निर्देश देने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...