लखीमपुरखीरी, मई 14 -- पलियाकलां। दुधवा नेशनल पार्क के पर्यटन को और बढ़ाने के लिए अब इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड नई पहल करने जा रहा है। इसमें निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा। बोर्ड इसके लिए रिपोर्ट तैयार कर रहा है। इसके अलावा पर्यटन बढ़ाने के लिए बोर्ड दुधवा की इको डेवलमेंट समितियों, नेचर गाइडों, होटल संचालकों से भी सुझाव ले रहा है। दुधवा के निदेशक डॉ. एच राजामोहन ने इस संबंध में निजी रिसॉर्ट, होटल स्वामियों से भी फीड बैक लिया और उनकी राय जानी। उन्होंने दुधवा में ओपेन टॉप वाहन, कॉटेज आदि की सुविधाओं को लेकर भी जानकारी दी, जिसे प्रस्तावित किया जाएगा। दुधवा टाइगर रिजर्व को प्रदेश का सबसे प्रमुख इको पर्यटन क्षेत्र बनाने की कवायद तेज हो गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब यहां पर्यटन व रोजगार सृजन पर जोर दिया जा रहा है। 26 अप्रैल को दुधवा ...