बक्सर, दिसम्बर 22 -- कृष्णाब्रह्म। स्थानीय थाना क्षेत्र के अरियाव गांव के बधार में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में निजी नलकूप को निशाना बनाया। चोरों ने एक किसान के नलकूप का ताला तोड़ स्टार्टर, पाइप सहित अन्य सामान की चोरी कर ली, जबकि पास के एक अन्य नलकूप में चोरी के इरादे से ताला तोड़ने का प्रयास किया गया। पीड़ित किसान सुधीर सिंह ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया कि 17 दिसंबर की रात उनके बोरिंग का ताला तोड़ चोरों ने आवश्यक उपकरणों की चोरी कर ली। सुबह जब वे बधार पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। साथ ही बगल के किसान के नलकूप में भी ताला तोड़ने का प्रयास किए जाने के निशान मिले। पीड़ित के बयान पर दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...