अमरोहा, अप्रैल 14 -- शुक्रवार को आंधी-बरसात के बाद से कस्बे के बिजलीघर से करीब 30 गांवों के निजी नलकूपों को दी जाने वाली विद्युत सप्लाई करीब 36 घंटे बाद मिल सकी। ढवारसी, दरियापुर, रूपानांगल, सांथलपुर, दूल्हेपुर अहीर, पांडली व बुखारीपुर के किसानों ने बताया कि नलकूपों को आपूर्ति देने वाली लाइनों पर खंभे क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसके चलते बिजली नहीं मिली। हालांकि, गांवों की आपूर्ति शुक्रवार आधी रात के बाद बहाल हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...