पीलीभीत, मई 30 -- कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के मोहल्ला बमनपुरी निवासी शीतल वर्मा पत्नी कमल किशोर वर्मा ने कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 10 सितंबर 2024 को वह गांधी स्टेडियम मार्ग पर स्थित एक नर्सिंग होम में दिखाने गई थी। वहां उसका बैग अज्ञात युवक ने चोरी कर लिया। बैग में नगदी,सामान के अलावा उसके हस्ताक्षर किए हुए ब्लैंक चेक रखे थे। जिसका मिसयूज किया जा सकता है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...