मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार समेत पूरे देश के निजी नर्सिंग होम में लगे पर्दे ज्वलनशील तो नहीं हैं, इसकी जांच की जायेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के पत्र के बाद स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने सभी जिलों के सीएस को इसका निर्देश दिया है। निजी नर्सिंग होम की जांच 23 बिंदुओं पर होगी। जांच में देखा जायेगा कि निजी नर्सिंग होम में भवन मानक के अनुसार हैं या नहीं, भवन की ऊंचाई कितनी है। अग्निशमन यंत्र है या नहीं। कोई दुर्घटना होने पर फर्स्ट एड बॉक्स है या नहीं। अस्पताल में जलापूर्ति की स्थिति कैसी है। बिजली की वायरिंग किस तरह की है। बाहर निकलने के लिए आपातकालीन रास्ता है नहीं। अस्पताल में ऑक्सीजन रखने के लिए सुरक्षित जगह है या नहीं। प्रकाश की क्या व्यवस्था है। निजी अस्पताल के अलावा सरकारी अस्पतालों की भी जांच की जा...