सासाराम, मई 23 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। सासाराम नगर थाना क्षेत्र के कंपनी सराय में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला मरीज की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि कोचस थाने के सतसा गांव की रहने वाली शोभा देवी सांस की समस्या से ग्रसित थी। उसे सदर अस्पताल से रेफर किया गया था। जिसके बाद वह गुरूवार की दोपहर के बाद निजी नर्सिंग होम में पहुंची। लेकिन, इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन काफी आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनो का कहना है कि निजी क्लीनिक के कर्मियों ने लापरवाही बरती है। महिला की मौत के बाद मृतक के शव को अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया। मृतका की एक साल का छोटा बच्चा है। जो काफी बिलख रहा है। वहीं इस घटना के बाद परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल की ओर से कोई ...