कटिहार, जुलाई 21 -- फलका, एक संवाददाता कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में चिकित्सीय लापरवाही से फलका निवासी मोहम्मद मोफील (55) की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि हर्निया के ऑपरेशन के दौरान बिना जांच के चीरा लगाया गया, जिससे हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने इलाज में असमर्थता जताते हुए मरीज को सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां से भागलपुर भेजा गया, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण परिजन उन्हें घर ले आए, जहां 19 जुलाई को उनकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है। जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। मृतक के परिजन दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...