शामली, नवम्बर 11 -- मंगलवार को शहर के बधेव रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होने चिकित्सक पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची थाना आदर्शमंडी पुलिस ने हंगामा रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। बाबरी थाना क्षेत्र के रविदास मंदिर निवासी वीरेन्द्र पुत्र सियानंद के 2 वर्ष के पुत्र वीर के ऊपर गत सोमवार को कच्ची दीवार गिर गई थी। जिससे वीर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसको परिजनों द्वारा शहर के बधेव रोड़ स्थित मां गोदावरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, लेकिन मंगलवार सुबह चिकित्सकों द्वारा बच्चे को सही उपचार नहीं देने से बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साऐं परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वीरेन्द्र ने बताया कि बच्चे के पैर में चोट ल...