किशनगंज, सितम्बर 10 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि तीन दिन पहले पूरब पाली के एक निजी नर्सिंग होम में गर्भवती महिला की मौत के बाद फिर मंगलवार को पश्चिम पाली स्थित एक क्लिनिक में एक और प्र्रसूता ने दम तोड़ दिया। किशनगंज शहर से सटे किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क किनारे रहमानी कॉलोनी के निकट एक निजी नर्सिंग होम में मंगलवार को प्रसूता महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ किया। परिजनों ने बताया बंगाल के दालकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ससारखोल निवासी शमर हुसैन की 22 वर्षीय नुरसेदा का मौत नर्सिंग होम के डॉक्टर एवं कर्मियों के लापरवाही से हुई है। परिजनों ने बताया कि सोमवार को गर्भवती महिला को सुरक्षित प्रसव के लिए नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था, सोमवार शाम ऑपरेशन से स्वस्थ शिशु का जन्म हुआ। उसके बाद महिला की तबीयत बिगड़...