मुंगेर, अगस्त 4 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को शाम नगर परिषद क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय मार्ग स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों के साथ मोहल्ले के लोगों ने हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर बनारसी बासा निवासी प्रवेश यादव की पत्नी पूजा कुमारी को प्रसव पीड़ा के बाद अनुमंडल कार्यालय मार्ग स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन कर डिलीवरी कराया गया। ऑपरेशन के बाद से ही महिला की तबीयत बिगड़ने लगी थी। इस संबंध में महिला की बड़ी बहन नीतू देवी ने बताया कि रविवार की सुबह डॉक्टर के द्वारा कई इंजेक्शन दिया गया। उसकी जब स्थिति काफी बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने कहा कि महिला को ब्लड की कमी है इसको ब्लड चढ़ाया ज...