जहानाबाद, सितम्बर 15 -- करपी, निज संवाददाता। बंशी थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी यमुना दास की पतोहु की मौत एक निजी नर्सिंग होम में चिकित्सा के क्रम में हो गई है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका गर्भवती थी। जिनके परिजनों के द्वारा प्रसूति की तबीयत खराब होने पर सोनभद्र के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सा के क्रम में उसकी मौत हो गई। प्रसूति की मौत के पश्चात परिजनों के द्वारा चिकित्सा के क्रम में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनभद्र में स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा समुचित चिकित्सा नहीं होने के कारण हमलोग पीड़िता को निजी नर्सिंग होम में चिकित्सा हेतु भर्ती कराये। जहां चिकित्सा के क्रम में मौत हो गई। हंगामा की सूचना मिलते ही बंशी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।

हिंदी हिन्द...