मधुबनी, अगस्त 12 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। बाबूबरही बाजार और मुरहदी स्थित तीन अलग अलग निजी नर्सिंग होम पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय जांच दल ने छापेमारी की। टीम में जिला सदर अस्पताल के कई अधिकारी शामिल थे। जानकारी के अनुसार, बाजार के दो और मुरहदी के एक नर्सिंग होम में आवश्यक कागजात, रजिस्ट्रेशन व स्वच्छता मानकों की जांच की गई है। संबंधित जगहों पर कई बिंदुओं पर अनियमितता मिलने की संभावना जताई गई है। प्रभारी डॉक्टर उदयशंकर ने छापेमारी की पुष्टि की है। जिला टीम ने रिकॉर्ड तक को खंगाले हैं। कार्रवाई के बाद रिपोर्ट को तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...